3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर में होगी मतगणना

कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी के संबंध में ली बैठक

जशपुरनगर, 25 नवम्बर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर डोडकाचौरा मतगणना केंद्र में किया जाएगा। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पास जारी करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन,  सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायक का टेबलवार दल गठन करने कहा । टेबुलेशन, सिलिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण देने कहा। कलेक्टर ने वैधानिक प्रावधान, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य में सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करें। मतगणना कार्य के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नियम एवं प्रावधानों से अवगत रहें। मतगणना स्थल में इंटरनेट कनेक्टिविटी, फोटोकापी मशीन, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, माईक की व्यवस्था, बिजली एवं जनरेटर की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मीडिया सेंटर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु प्रिंटर, स्कैनर एवं सिलिंग कार्य हेतु आवश्यक सामग्री रखें। मतगणना केन्द्र में मतगणना हाल में टेबल, चेयर एवं अन्य पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। मतगणना दल का विधानसभावार, टेबलवार गठन, रेंडमाईजेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान , सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]