बलौदाबाजार,24 नवंबर । गौठानो में चारा पानी उपलब्धता नही होने की शिकायतों को कलेक्टर चंदन कुमार ने बड़ी गंभीरता से लिया है। उन्होंने शुक्रवार को बैठक कर सभी जनपद पंचायत सीईओ को गौठानो में पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए हम चुनाव ड्यूटी का बहाना नहीं बना सकते चुनाव के कार्यों के साथ साथ ही गौठानो के व्यवस्था संबधित मूलभूत कार्यों को करना अनिवार्य है। इसके लिए आप सभी सचिवों की रूटीन में ड्यूटी लगवाईएं। किसी भी स्थिति में गोठान के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने पशु चिकित्सा विभाग को सभी गोठनो में जाकर पशुओ का नियमित स्वास्थ्य चेकअप करने कहा गया है।
आवश्यकता पड़ने पर आप सभी गोठनो में शिविर लगाने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने भी सभी जनपद सीईओ को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने एवं प्रतिदिन रिपोर्ट करने कहा गया है। उक्त बैठक में सभी जनपद सीईओ, उपसंचालक कृषि,पशु चिकित्सा विभाग सहित पंचायत विभाग के नोडल अधिकारी गण उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]