CG News :DRM ने दिलाई संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की शपथ

रायपुर,24 नवंबर । संविधान सभा ने 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकृत किया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया। वर्तमान इसी संविधान की बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। 26 नवम्बर को कार्यालय अवकाश होने के कारण 24 नवम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियो को “संविधान दिवस” पर संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की शपथ दिलाई।

हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागारिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

तीसरा जनजातीय गौरव दिवस(धरती अंबा भगवान बिरसा मुंडा) जयंती (15 नवम्बर) को थी, जनजातीय गौरव दिवस को रायपुर मंडल में 24 नवंबर को मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर रायपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) आशीष मिश्रा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(परि.) आर के साहू एवं समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]