CG News :‘मोर मितान मोर संगवारी‘ चौपाल का आयोजन

दंतेवाड़ा,24 नवंबर  जिले में 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंड में ‘‘मोर मितान मोर संगवारी‘‘ चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त चौपाल में पुरुषों को परिवार नियोजन के संबंधित आवश्यक जानकारी देकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



इसी क्रम में विकासखंड कुआकोंडा एवं कटे कल्याण में ‘‘मोर मितान मोर संगवारी‘‘ चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय  बसाक ने चौपाल को संबोधित करते हुए पुरुषों में एनएसवीटी के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा  निःशुल्क जिला चिकित्सालय  में उपलब्ध है।

जिसकी अंतर्गत बिना किसी चीर फाड़ के नसबंदी करे सकते हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर कपिल देव कश्यप जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राजेश राय जिला आरएमएनसीएच सलाहकार अंकित सिंह विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुआकोंडा संग्राम सिन्हा आर एम ए भुनेश्वर वर्मा राजेश बेहरा उपस्थित थे।