IND vs AUS: भारत की रिकॉर्ड जीत के बीच कमजोर कड़ी बनकर उभरा युवा खिलाड़ी, 4 बड़ी गलतियां की, अब कहीं चली नहीं जाए जगह

भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अपने सबसे रन चेज को अंजाम दिया। भले ही भारतीय टीम ने बहुत ही दमदार अंदाज में मैच अपने नाम किया, लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने मैच में 4 बड़ी गलतियां की, जिसके कारण उसकी जगह पर खतरा बन गया है। हम यहां बात कर रहे हैं रवि बिश्‍नोई की, जिनके लिए गेंदबाजी और फील्डिंग में दिन अच्‍छा नहीं बीता।

रवि बिश्‍नोई बहुत अच्‍छे फील्‍डर हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में वो बेरंग नजर आए। चलिए आपको बताते हैं कि रवि बिश्‍नोई ने मैच में ऐसी क्‍या गलतियां की थी कि अगले मैच के लिए उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है।

बिश्‍नोई की गलतियां

स्मिथ का टपकाया कैच – रवि बिश्‍नोई पारी का पांचवां ओवर कर रहे थे। लेग स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर स्मिथ का कैच छोड़ दिया। रवि बिश्‍नोई ने ऑफ स्‍टंप पर फ्लैट गेंद डाली, जिसे स्मिथ ने गेंदबाज की दिशा में खेल दिया। बिश्‍नोई अपनी तरफ आई गेंद को पकड़ने में असमर्थ रहे। स्मिथ अर्धशतक जमाकर डगआउट लौटे।

इंग्लिस को आउट करने का मौका गंवाया – रवि बिश्‍नोई पारी का 9वां ओवर कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्‍होंने जोश इंग्लिस को रन आउट करने का अच्‍छा मौका गंवा दिया। बिश्‍नोई ने तेज गति की गेंद डाली, जिसे इंग्लिस ने शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में भेजा। स्मिथ दूसरे छोर से तेजी से दौड़ पड़े। शॉर्ट थर्ड मैन पर मौजूद खिलाड़ी ने गेंद कलेक्‍ट करके गेंदबाज की तरफ फेंकी। बिश्‍नोई गेंद नहीं पकड़ सके और इंग्लिस को क्रीज में पहुंचने का मौका मिल गया। अगर बिश्‍नोई गेंद नहीं छोड़ते तो निश्चित ही इंग्लिस रनआउट होते। जोश इंग्लिस ने आगे चलकर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया।

स्‍टोइनिस को दिया जीवनदान – प्रसिद्ध कृष्‍णा पारी का 18वां ओवर कर रहे थे। आखिरी गेंद पर स्‍टोइनिस ने हवाई शॉट खेला। कवर्स पर खड़े बिश्‍नोई अपने बाएं और दौड़े, लेकिन कैच टपका दिया। यह कैच आसानी से किया जा सकता था, लेकिन रवि बिश्‍नोई उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे और कैच टपका दिया। बल्‍लेबाजों ने दो रन दौड़कर पूरे किए। स्‍टोइनिस 7 रन बनाकर नाबाद डगआउट लौटे।

टिम डेविड भी बच गए – यह कहा जा सकता है कि रवि बिश्‍नोई का दिन अच्‍छा नहीं था। अर्शदीप सिंह पारी का 19वां ओवर कर रहे थे। चौथी गेंद पर स्‍टोइनिस ने प्‍वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। बिश्‍नोई प्‍वाइंट पर मौजूद थे। उन्‍होंने गेंद कलेक्‍ट करते ही थ्रो किया, लेकिन गेंद स्‍टंप्‍स से काफी दूर रही। टिम डेविड को क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगाना पड़ी। टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद डगआउट लौटे।

ऑस्‍ट्रेलिया का विशाल स्‍कोर

रवि बिश्‍नोई की गलतियों का असर यह रहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन का विशाल स्‍कोर बनाने में कामयाब रही। रवि बिश्‍नोई ने अपने स्‍पेल के 4 ओवर डाले, जिसमें उन्‍होंने एक विकेट लेते हुए 54 रन खर्च किए। बिश्‍नोई ने मैथ्‍यू शॉर्ट (13) को बोल्‍ड करके अपना शिकार बनाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]