कोरबा, 24 नवम्बर I गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला रति राम ग्राम जमनीपाली अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला एक अकेला व्यक्ति है। लेकिन किस्मत का मारा रति राम को शुगर हो जाने के कारण दाया पैर कटवाना पड़ा। रति राम पहले की तरह काम करने मे सक्षम नहीं था, एकलौता कमाने वाला होने से उनका परिवार दुख भरी जिंदगी से परेशान रहने लगे। ऐसे में आवेदक रतिराम के क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन के अवसर पर आवेदक रति राम ने अपनी व्यथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के पी.एल.व्ही. श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी को बताया तथा इस परिवार की सहायता के लिए प्राधिकरण कदम बढाया।
उक्त आवेदन के श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन से पी एल वी – विजय लक्ष्मी सोनी ने समाज कल्याण विभाग कोरबा में आवेदन कर पीड़ित रति राम को कृत्रिम अंग ( पैर) लगवाया गया जिसकी सहायता से वह फिर से पहले की तरह दोनो पैरो से चलने लगा, जिससे अब पुनः आवेदक को जीवन में एक नई दिशा मिली, वर्तमान में अपने बेटे के साथ बाजार हाट में जा कर समोसा पकोड़ा बेचने का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। रति राम अपने परिवार सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा को इस पुण्य कार्य के लिए हाथ जोड़ साधुवाद किया, जिनके प्रयास से किसी असहाय को एक नई दिशा और एक नई जिंदगी मिली है।
[metaslider id="347522"]