KORBA News:घर-घर हुआ मां तुलसी व शालिग्राम का ब्याह

कोरबा,24 नवंबर। सनातन धर्म को मानने वाले हर परिवार में गुरुवार को घर घर माता तुलसी व शालीग्राम भगवान की पूजा की गई। सुबह से ही महिलाएं जहां साफ सफाई व व्रत रखकर पूजा की तैयारी में जुटी रहीं वहीं पुरुष वर्ग बाजार में पूजन सामग्री जुटाने में व्यस्त रहे। सबसे अधिक डिमांड गन्ने की रही। साप्ताहिक बाजारों में गन्ना बेचने वालों की भीड़ रही। शाम ढलते ही तुलसी चौरा को सजाया कर पूजा विधि संपन्न की गई।

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि पर बुधवार को देवउठनी एकादशी मनाई गई। इस बार 5 माह बाद भगवान विष्णु शयन के बाद जागे हैं। जिसके कारण आज के दिन को देवात्थान एकादशी भी कहा जाता है। श्री हरि विष्णु के प्रतीक शालीग्राम भगवान के विवाह की रस्म माता तुलसी के साथ निभाई गई।

इस पूजा की विधि घर घर में बने तुलसी चौरा में की गई। गन्ने का मंडप बनाया गया। रंगोली सजाई गई। तुलसी को नया कपड़ा अर्पित कर श्रृंगार किया गया। शाम ढलने के बाद लोग अपने अपने घर में तुलसी चौरा के समीप बैठकर पूजा विधि पूरा किए। पूजा पूर्ण होने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।