बिलासपुर, 23 नवम्बर । जिले के मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और वरिष्ठ अधिकारी लगातार ले रहे जायजा।
▪️बिलासपुर के मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है।
- इनर लेयर (भीतरी) जहां मत पेटियां बंद है।
- मध्य लेयर, मतगणना बिल्डिंग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की एक कंपनी लगी है जिसके इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट प्रद्युत मल्लिक है।
- सभी छह स्ट्रांग रूम को डबल लॉक कर सील किया गया हैं, वो सीसीटीवी से और सुरक्षा मोर्चा से कवर किया गया है।
- बाहरी लेयर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान लगे है।
- आउटर क्षेत्र की सुरक्षा की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी थाना प्रभारी कोनी पौरुष पुर्रे और स्टाफ को दिया गया है।
पुलिस की तरफ से डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा प्रभारी और आरआई भूपेंद्र गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]