मध्यप्रदेश । कटनी से जबलपुर तरफ जा रही कोयल से लदी मालगाड़ी के वैगन नंबर 35 में अचानक आग भड़क गई। मालगाड़ी के गार्ड ने वैगन से उठते धुएं को देखा और तत्काल मालगाड़ी को सिहोरा रेलवे स्टेशन में रुकवाया। फिर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पनागर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने मालगाड़ी के वैगन में लगी आग को बुझाए जिससे बड़ा हादसा टल गया।जानकारी के मुताबिक, कटनी तरफ से जबलपुर जा रही मालगाड़ी में कोयला लोड था।
दोपहर करीब 2 बजे के लगभग मालगाड़ी डुंडी स्टेशन क्रॉस हुई, इस समय मालगाड़ी के गार्ड ने वेगन से धुएं के साथ आज देखी। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना चालक को दी। चालक ने सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को वैगन में आग लगने की खबर देते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड स्टेशन में बुलवाने के लिए कहा। करीब 2 बजे के लगभग ट्रेन सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंची। कोयले से लदी मालगाड़ी के बैगन में आग लगने की खबर लगते ही खितौला थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
[metaslider id="347522"]