डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी भारत सरकार चन्द्र प्रकाश गोयल पहुँचे एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट

कोरबा,23 नवंबर । डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी भारत सरकार चन्द्र प्रकाश गोयल पहुँचे एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट , साथ हैं चेयरमैन सीआईएल पीएम प्रसाद सर तथा एसपी यादव, एडिशनल डायरेक्टर जनरल(एफसी) । एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने किया आत्मीय स्वागत । गेवरा हाउस में समीक्षा बैठक जारी ।

डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट चंद्रप्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद आज यानी 23 नवंबर को कोरबा जिले के गेवरा पहुंचे। गेवरा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरें, जिसकी में गेवरा प्रबंधन उनका स्वागत किया गेवरा स्टेडियम में हेलीपैड पैड में एसईसीएल के अभी अधिकारी मौजूद रहे।

वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद मेगा माइंसमीटिंग के बाद कुसमुंडा का जायजा लेंगे। गेवरा परियोजना विस्तार को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन गंभीर है। उत्पादन बढ़ाने के लिए जमीन का अधिग्रहण यहां पर गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसके लिए आए दिन हड़ताल का सामना SECL प्रबंधन को करना पड़ता है। खदान प्रबंधन ने आला अधिकारियों की विजिट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन चर्चा है कि जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर उनका फोकस है।