CG News :आखिरकार शासन ने पकड़ी भूमाफिया बंधुओं की चोरी…

कबीरधाम,22 नवंबर  भूमाफिया पंकज जैन और महावीर जैन की स्टाम्प ड्यूटी चोरी आखिरकार पकड़ी गई । न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टॉम्पस कबीरधाम ने आदेश जारी कर 30 दिन के अंदर 5,54,905 रुपये में जमा करने के आदेश दिए हैं।



विदित हो कि भूमाफिया पंकज जैन महावीर जैन के साथ मिलकर अपने पिता का नाम बार बार बदलकर जमीनों की खरीदफरोख्त के जरिये स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर सरकारी खजाने को चुना लगाने का खेल लंबे समय से खेल रहा है। भूमाफिया बंधुओ द्वारा लंबे समय से खेले जा रहे खेल की पोल खुलने के बाद से पंजीयक ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है।

ज्ञातव्य हो कि महावीर जैन के पुत्र रौनक जैन द्वारा भी मकान को जमीन बता कर स्टाम्प ड्यूटी चोरी की गई थी जिस पर लगभग 30 हजार सरकारी खजाने को चपत लगी थी न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टॉम्पस कबीरधाम के आदेश के बाद पैसे जमा किये गए ।

शासन प्रशासन भूमाफ़िया बंधुओ और इनके रिश्तेदारों द्वारा विगत 10  से 15 वर्षों में की गई जमीनों की खरीदफरोख्त की जांच करे तो लाखों के स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले उजागर हो सकते है।