CG News :सांभर का फरार शिकारी गिरफ्तार, 11 आरोपियों की तलाश जारी

बिलाईगढ़,22 नवंबर  सारंगढ़ गोमर्डा वन अभ्यारण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सांभर का शिकार कर फरार आरोपी को धर दबोचा है। जिन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया हैं। दरसल वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो 6 नवम्बर को  गोमर्डा अभ्यारण वन परिक्षेत्र के  कक्ष क्रमांक 930 बटाउपाली परिसर में 13 आरोपियों ने बिजली का तार लगाकर वन्य प्राणी सांभर का अवैध शिकार किया था।

वनमंडल अधिकारी गणेश यू. आर. के निर्देशन मे टीम कक्ष क्रमांक 930 बटाउपाली में सर्चिंग कर रही थी, उसी दौरान मौके पर एक आरोपी कैलाश पटेल को सांभर के माँस व कटे हुए पैर के साथ उपयोग किया गया तार सहित धर दबोचा था। इसी मामलें में शामिल अन्य 12 आरोपी मौके से फरार चल रहा था।

लगातार वन विभाग की टीम सभी फरार आरोपीयों का पता तलाश कर रहा था। इसी बीच सूचना पर एक और आरोपी दयानिधि को गाँव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से रिमांड पर उन्हें जेल भेजा गया। बहरहाल मामलें के अन्य 11 फरार आरोपियों की अब भी पता तलाश की जा रही हैं। और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही जा रही है।