टाटा सहित 5 कंपनियों के IPO हुए ओपन, कहां दांव लगाना रहेगा फायदेमंद

आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह हफ्ता कई मौके लाया है। टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ-साथ फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का आईपीओ आज से ओपन हो गया है।

1- फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ (Flair Writing Industries Ltd)

प्राइस बैंड – 288 रुपये से 304 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
लॉट साइज – 49 शेयरों का है।
लिस्टिंग – कंपनी की बीएसई एसएमई दोनों जगह होगी लिस्टिंग।
आईपीओ डेट्स – 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ को केजरीवाल रिसर्च एंड इंवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंड अरुण केजरीवाल कहते हैं, “यह इश्यू अच्छा प्रदर्शन करेगा। लॉन्ग टर्म और मीडियम टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करने वालों के लिए यह अच्छा मौका है।” हालांकि, ITI Growth Opportunities Fund के CIO मोहित गुलाटी कहते के विचार अलग हैं। वो इस आईपीओ को छोड़ने की बात कर रहे हैं।

2- फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ (Fedbank Financial Services Ltd)

प्राइस बैंड – 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज – 107 शेयर
आईपीओ डेट्स – 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023
लिस्टिंग – कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट होगी।

ITI Growth Opportunities Fund के CIO मोहित गुलाटी कहते हैं कि आरबीआई की नई गाडलाइन के बाद मैं इस आईपीओ पर दांव नहीं लगाना चाहूंगा। वहीं, अरुण केजरीवाल का कहना है कि रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइन के बाद कंपनी की वैल्यूएशन ज्यादा दिखाई दे रही है।

3- गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया आईपीओ (Gandhar Oil Refinery India Ltd)

प्राइस बैंड – 160 रुपये से 169 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज – 88 शेयर
आईपीओ डेट्स – 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023

अरुण केजरीवाल गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को शॉर्ट और मीडियम टर्म के लिए अच्छे निवेश के तौर पर देख रहे हैं। एक्सपर्ट मोहित गुलाटी इस स्टॉक को लेकर कहते हैं कि यह एक अच्छा इश्यू है। इससे सब्सक्राइब करने में फायदा है।

4- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी आईपीओ (IREDA IPO)

प्राइस बैंड – 30 रुपये से 32 रुपये प्रति शेयर है।
लॉट साइज – 460 शेयर
आईपीओ डेट्स – 21 नवंबर 2023 से 23 नवंबर 2023

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के हेड रिसर्च अविनाश गोरक्षकर कहते हैं कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा मौका दे सकता है। हालांकि, लिस्टिंग के दिन आईपीओ से फायदा सीमित रह सकता है।

5- टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies Ltd IPO)

प्राइस बैंड – 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज – 30 शेयर
आईपीओ डेट्स – 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023
लिस्टिंग – बीएसई एसएमई

एक्सपर्ट अरुण केजरीवाल कहते हैं, “टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ अगले 3 से 5 साल के लिए काफी आकर्षक नजर आ रहा है। हालांकि, इश्यू का साइज छोटा है।” अविनाश गोरक्षकर भी इस आईपीओ को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]