उत्तर कोरिया ने सैन्य जासूसी उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित करने का दावा किया

कोरिया । उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने एक सैन्य जासूसी उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है। उत्तर कोरिया के अंतरिक्ष अधिकारियों ने बुधवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि उसके अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान ने मंगलवार रात ‘मल्लीगयोंग-1’ नामक उपग्रह को निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। उत्तर कोरिया के इस दावे की अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है। उत्तर कोरिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके नेता किम जोंग उन ने उपग्रह के इस प्रक्षेपण का निरीक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि यह जासूसी उपग्रह अपने प्रतिद्वंद्वियों के शत्रुतापूर्ण सैन्य कदमों के जवाब में उत्तर कोरिया की युद्ध तत्परता को बढ़ाएगा। इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया भविष्य में भी ऐसे ही और अधिक जासूसी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है।