कोरबा ब्रेकिंग : ग्रामीण ने घर में रखी थी 15 हजार लीटर महुआ शराब, आबकारी विभाग की कार्रवाई

कोरबा,21 नवम्बर। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग जिले में अभियान चला रही है। इसके तहत लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। सोमवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम ने कई गांव में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कटघोरा क्षेत्र के लिटियाखार गांव में रामसिंह के घर से 15 हजार 500 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। ग्रामीण ने घर में वेयर हाउस की तरह गोदाम बनाकर दर्जनों डिब्बे में महुआ शराब भरकर छिपा रखा था।

इसी तरह कटघोरा के मोहलाइनभांठा में निवासरत लवकुश जायसवाल के यहां छापा मारकर 135 पाव देसी शराब जब्त की गई। भैंसामुड़ा गांव में शराब बनाने के अड्‌डे पर दबिश दी गई, जहां 610 लीटर महुआ शराब जब्त हुई, लेकिन आरोपी टीम को देखकर मौके से भाग निकले। टीम अब उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर भंडारण व विक्रय करने वालों में हड़कंप मच गया है।