IND vs AUS Final: 45 लीग मैच, दो सेमीफाइनल के बाद अब बारी है खिताबी मुकाबले की। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रही है। वहीं, कंगारू टीम भी लगातार 8 मैच जीतकर 8वीं बार वनडे विश्व कप का फाइनल खेलने उतरेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का छठी बार चैंपियन बनने का सपना इस बार भारत के पांच धाकड़ खिलाड़ी पूरा नहीं देंगे। इन पांच प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना साकार कर सकती है।
विराट कोहली
भारत को अगर खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का चैलेंज पार करना है, तो विराट कोहली को बल्ले से रंग जमाना होगा। किंग कोहली पूरे टूर्नामेंट में अब तक गजब की फॉर्म में नजर आए हैं। विराट अब तक खेले 10 मैचों में 711 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से इस मेगा इवेंट में तीन शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं। कोहली ने इसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में 85 रन की जोरदार पारी खेली थी। भारतीय टीम और करोड़ों फैन्स कोहली से एकबार फिर वैसी ही विराट पारी की उम्मीद करेंगे।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय बैटिंग ऑर्डर की सफलता की अहम कड़ी साबित हुए हैं। हिटमैन ने टीम को शुरुआती 10 ओवरों में ताबड़तोड़ शुरुआत देने का काम किया है, जिसने आने वाले बल्लेबाजों की राह को काफी आसान बनाया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अगर रोहित का बल्ला बोला, तो भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। भारतीय कप्तान अब तक टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 550 रन कूट चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124 का रहा है।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए करिश्माई गेंदबाज साबित हुए हैं। शमी की लहराती और आग उगलती गेंदों का जवाब अब तक किसी भी बल्लेबाज के पास नजर नहीं आया है। यही वजह है कि वह सिर्फ 6 मैचों में ही 23 विकेट निकाल चुके हैं। शमी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से खिताबी मुकाबले में कंगारू बल्लेबाजों को भी दिन में तारे दिखा सकते हैं। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय फास्ट बॉलर ने 7 विकेट चटकाते हुए इतिहास रचा था।
शुभमन गिल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान के चप्पे-चप्पे से गिल काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। शुभमन ने आईपीएल में इसी मैदान पर काफी मुकाबले खेले हैं, जिसका फायदा उनको खिताबी मैच में भी मिलेगा। गिल का बल्ला भी टूर्नामेंट में खूब चला है।
रोहित शर्मा के साथ मिलकर गिल ने टीम को दमदार शुरुआत देने का काम किया है, तो हिटमैन के आउट होने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने रनगति को बनाए रखने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। गिल को फास्ट बॉलिंग काफी पसंद भी आती है, ऐसे में वह फाइनल में कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन करना जसप्रीत बुमराह की पुरानी आदत है। फाइनल मुकाबले में बूम-बूम बुमराह कंगारू बैटिंग ऑर्डर को अकेले दम पर तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं। बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। विकेट चटकाने से ज्यादा बुमराह बल्लेबाजों पर वो दबाव बनाने में सफल रहे हैं, जिसका फायदा अन्य भारतीय गेंदबाजों को मिला है।
[metaslider id="347522"]