CG News :गरियाबंद में कुल 85.04 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद,18 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतदान में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है।

जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी हुई। मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दिवस को दोनों विधानसभाओं में कुल 85.04 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 54 में 94 हजार 647 पुरूष मतदाताओं तथा 97 हजार 230 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

इसी तरह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 55 में 95 हजार 768 पुरूष मतदाताओं तथा 99 हजार 79 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 54 में 84.03 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 84.38 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं ने 83.07 प्रतिशत मतदान किया।

इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 86.02 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.06 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं ने 85.97 प्रतिशत मतदान किया।