मतदान केंद्र हेतु मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ रेण्डमाइजेशन

कोरबा 15 नवंबर I विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कोरबा जिले के मतदान केंद्रों में मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया से की गई। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रियतु मण्डल और सी. के. जमातिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की उपस्थिति में मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों का रेण्डमाइजेशन किया गया।

रेण्डमाइजेशन पश्चात् अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केंद्रों में लगाई गई है। 16 नवंबर को मतदान सामग्रियों के साथ उक्त मतदान कर्मी निर्धारित मतदान केंद्रों में प्रस्थान करेंगे। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप साहू, श्रीकांत वर्मा, हरिशंकर पैंकरा, सुश्री रिचा सिंह और एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]