पंजाब का पहला ‘रेल कोच रेस्तरां’ पठानकोट स्टेशन पर खुला

पठानकोट। पंजाब के पहले ‘रेल कोच रेस्तरां’ का मंगलवार को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां की स्थापना रेलवे के ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ या ‘फूड ऑन व्हील्स’ के तर्ज पर की गई है।

इस पहल के तहत पुरानी ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण किया जाता है और उन्हें रेल कोच रेस्तरां में परिवर्तित किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इस वातानुकूलित रेस्तरां में यात्री स्टेशन पर ही किफायती दरों पर भोजन का आनंद ले सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा रेल यात्रियों और आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी और उन्हें एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। यह भारतीय रेलवे के फिरोजपुर खंड का दूसरा ऐसा रेस्तरां है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर पहले ‘रेल कोच रेस्तरां’ का उद्घाटन किया गया था।