17 नवम्बर को मतदान हेतु सभी को करें प्रोत्साहित-कलेक्टर श्री गोयल

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दीप प्रज्जवलित कर मतदान करने हेतु लिए शपथ
ग्राम पंचायतों में भी चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़, 10 नवम्बर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज जनपद पंचायत रायगढ़ में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की। इस मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर अपने आसपास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करने को कहा और सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाई।


उल्लेखनीय है कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु विविध प्रकार के मतदाता जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत रायगढ़ में दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसमें दीपों के माध्यम से 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करने हेतु अपील की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली भी बनायी गयी थी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत रायगढ़ राजेश साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण महिलाएं भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रही है और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रही है। जिले के बघनपुर, खैरपुर, कांशीचुआं, महलोई, बुढिय़ा, देवगांव, बनई, बिजना, गारे, हमीरपुर, राबो, खम्हरिया, बासनपाली, गोढ़ी, खरसिया, डारआमा, भुईकुर्री सहित अन्य ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान के लिए जन जागरूकता रैली, रंगोली, शपथ जैसे विभिन्न आयोजन किया गया। महिलाएं अपने गांवों में बैनर लेकर रैली निकाली एवं सभी को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया।