कोरबा, 11 नवम्बर । जिला मेडिकल कॉलेज में एक नवजात शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि नाइट शिफ्ट में नींद में नर्स ने शिशु को अधिक मात्रा में दवा दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई.
बालको निवासी प्रसूता पुतुम सिंह के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस परिजनों का बयान ले रही है. नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया गया है.
जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनमोल मधुरमीय ने बताया, दो डॉक्टर समेत पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है. 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. लापरवाही पाई गई तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]