अमेरिका ने सीरिया में ईरान के ठिकाने पर किया हवाई हमला, 9 की मौत

वाशिंगटन । इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब अमेरिका ने भी हमला किया है। उसने बुधवार को सीरिया में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को समर्थन दे रहे ईरान के हथियार भंडारण केंद्र को निशाना बनाते हुए उस पर हवाई हमला किया। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमले में 9 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने इसे अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों का जवाब बताया है। ये 2 हफ्ते में दूसरी बार है, जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान के किसी ठिकाने को निशाना बनाया है। ताजा हमला 2 F-15 लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया। ऑस्टिन ने बताया, हमला ईरान से जुड़ा है, जो ऐसे सशस्त्र समूहों का समर्थन करता है जिन्हें अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं पर हमलों में वृद्धि के लिए दोषी मानता है। ठिकानों का इस्तेमाल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और संबद्ध समूहों द्वारा किया जाता था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]