CG News :माइक्रो ऑब्जर्वर सहित रिजर्व व संगवारी मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण

सावधानी के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य करने ट्रेनर ने दिए प्रशिक्षण

कोरिया 09 नवम्बर, 2023।
 विधानसभा आम निर्वाचन के लिए आज जिले के माइक्रो ऑब्जर्वर, रिजर्व मतदान दल तथा विशेष मतदान केंद्र-संगवारी महिला मतदान दल, युवा मतदान दल तथा दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट तथा जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर के सभी माइक्रो ऑब्जर्वर दल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर से  प्रशिक्षण लिया।

साथ ही रिजर्व मतदान के साथ विशेष मतदान केंद्रों के सभी मतदान दलों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने पर मुख्य रूप से बल दिया दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्र की हर गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी रिपोर्ट सीलबंद कर निर्धारित काउंटर में जमा कराएंगे।


विशेष मतदान केंद्र
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 में विशेष मतदान केंद्र के 10 मतदान केंद्रों में महिलाओं द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसी तरह एक-एक  दिव्यांग व युवा मतदान केंद्र, पांच मॉडल व 150 वेबकास्टिंग मतदान केंद्र भी बनाया गया है।


बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 228 मतदान केंद्र
बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में बैकुंठपुर शहरी व ग्रामीण में 97, चरचा में 15, पटना में 73 तथा बचरा पोड़ी में 43 इस तरह 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, शेड तथा पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।


जिम्मेदारी, सावधानी व निष्पक्षता से मतदान कार्य कराएं-डॉ चतुर्वेदी
प्रशिक्षणों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण लेने आए सभी कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि बहुत ही जिम्मेदारी से प्रशिक्षण लें, सावधानी के साथ निष्पक्षता के साथ मतदान कार्य कराया जाना है। जहाँ समझ नहीं आए तत्काल सम्बंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करें।


लापरवाही नहीं बरती जाए-डॉ चतुर्वेदी
ईवीएम व वीवीपीएटी के संचालन, संधारण का कार्य करते समय विशेष ध्यान रखें, लापरवाही नहीं बरती जाए। जिम्मेदारी शत-प्रतिशत पूरी की जाए- डॉ चतुर्वेदी ने बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह शत-प्रतिशत पूरा हो।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]