BJP हर बार धर्म पर राजनीति करते आई है, लेकिन अब अपराध पर राजनीति कर रही है…ईडी आईटी जैसे संगठनों का कर रही दुरुपयोग : विनोद वर्मा

रायपुर, 9 नवम्बर I आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा प्रेस कांफ्रेंस ले रहे है . जिसमे उन्होंने महादेव ऐप मामले को लेकर जानकारी दी है .सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस पर कार्रवाई की Iछत्तीसगढ़ में 72 मामले दर्ज है I12 अक्टूबर 2022 को छग साइबर सेल ने गूगल पत्र लिखा जिसमे महादेव ऐप को प्ले स्टोर से हटाने कहा Iईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की दर्ज मामले के आधार कार्रवाई शुरू की Iसीएम भूपेश बघेल ने केंद्र को महादेव ऐप पर रोक लगाने को कहा कि क्योंकि यह ऐप विदेश से ऑपरेट हो रहा है Iबीजेपी हर बार धर्म पर राजनीति करते आई हैी लेकिन अब अपराध पर राजनीति कर रही है Iईडी आईटी जैसे संगठनों का दुरुपयोग कर रही है I


महीनों की जांच के बाद ईडी के को दस्तावेज सामने आया है, उसमें शुभम सोनी का नाम नहीं I
महादेव का संचालक रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर है या शुभम सोनी है ईडी ने नहीं बताया…508 करोड़ रुपए देने का आरोप है, लेकिन ईडी ने लिखा है यह जांच का विषय है
किसी अज्ञात व्यक्ति के बयान के आधार पर सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगा रहें है, जबकि ईडी कह रही है कि यह जांच का विषय है. यह पूरा राजनीतिक षडयंत्र है, जिसमें बघेल जी और वर्मा जी के नाम पर सीधे सीएम और सीएम के सलाहकार को जोड़ रहा है.विनोद वर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा I

बीजेपी के नेताओं के साथ सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल का फोटो है, उनके खिलाफ कोई मामला नहीं
पूरा तार बीजेपी के नेताओं के साथ जुड़ी है I508 करोड़ रुपए देने का आरोप है, लेकिन ईडी ने लिखा है यह जांच का विषय है Iईडी भाजपा के साथ काम करने वाला एंबेडेड डिटेक्टिव यानि जासूस है..ईडी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]