पदम डाकलिया ने राज्यपाल को भेंट की मनोहर अमृत गोअर्क की 14 हजारवीं बोतल

रायपुर,09 नवंबर  मनोहर गोशाला में निर्मित मनोहर अमृत गोअर्क की 14,000वीं बोतल बुधवार को राज्यपाल को भेंट की गई। इस दौरान गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) सहित ट्रस्टी महेंद्र लोढ़ा एवम प्रवीण पारख  मौजूद रहे।

पदम डाकलिया ने बताया कि मनोहर गोशाला में कामधेनु गोमाता के मूत्र का अर्क चरक ऋषि की बताई गई प्राचीन पद्धति से ही बनाई जाती है। इसे देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल तक निरंतर पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही इस गोअर्क की प्रारंभ से लेकर अब तक सभी बोतल नि:शुल्क प्रदान की गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात के दौरान उन्हें गोबर से निर्मित दीये, गोबर से निर्मित राज्यपाल का तैलचित्र भी भेंट किया। गोशाला प्रबंधन ट्रस्ट के सदस्यों ने राज्यपाल से कामधेनु गोमाता सौम्या के दर्शनार्थ राज्यपाल को खैरागढ़ आमंत्रित किया। साथ ही दिवाली की शुभकामनांए दी।