CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दूसरे के चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू, मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों जांजगीर-चाम्पा अकलतरा और पामगढ़ में 17 नवम्बर को मतदान है। इसे देखते हुए 3 दिवसीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जा रहा है।  जिले में 811 मतदान केंद्र हैं, जहां हर बूथ के 4 अधिकारी-कर्मचारी के हिसाब से साढ़े 4 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण आज शुरू हुआ है जो 10 नवम्बर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण मतदान दलों को जांजगीर के 3 स्कूलों में दिया जा रहा है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर बनाया गया है जिनके द्वारा EVM के बारे में और चुनाव सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है।  आज मतदान दल के द्वितीय प्रशिक्षण के निरीक्षण के लिए अपर कलेक्टर एसपी वैद्य पहुंचे और अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]