नारायणपुर, 7 नवम्बर । छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है, वहीं अब नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।
मामला कोंटा का दुरमा मतदान केंद्र 195 का है, यहां मतदान केंद्र के बाहर कार्डन में तैनात जवानों के साथ हुई थी फायरिंग की गई थी, जिसके बाद लगातार दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। नक्सलियों ने मतदान केंद्र कब्ज़ा किया हुआ था। डीआरजी के जवानों ने फायरिंग कर नक्सलियो को भगा दिया। वहीं रायपुर से भी हेलीकप्टर से बल को रवाना किया जा रहा है। एसपी किरण चव्हाण ने कहा अभी स्थिति नियंत्रण में है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]