CG News :कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

सुकमा06 नवंबर  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है, अब मौसम भी बड़ा बाधक बन रहा है। कोंटा विधानसभा के 42 मतदान केंद्र घोर नक्सल प्रभावित हैं, वहां मतदान दलों को सेना के हेलीकाप्टर से भेजा जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण दो दिन में मात्र 25 ही दल जा पाया। तीसरे दिन हेलीकाप्‍टर से मतदान दल को भेजा गया। बाकी 191 दलों को सुरक्षा बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया।



वहीं सभी 233 मतदान दल कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। रविवार सुबह खराब मौसम होने के कारण सेना का एमआइ 17 हेलीकाप्टर देर से जिला मुख्यालय पहुंचा और दो बजे तक 10 मतदान दल को ही कैंप तक पहुंचा पाया। क्योंकि उसके बाद मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर ने उड़ान नहीं भरी। यही हाल शनिवार को भी था दो बजे तक 15 दल ही कैंप तक जा पाए। जबकि दो दिनों में 42 मतदान दल को हेलीकाप्टर से भेजा जाना था। खराब मौसम ने जिला निर्वाचन की चिंता बढ़ा दी।

 साथ ही आज शाम तक लगभग सभी 233 मतदान दल मतदान केंद्र कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंच जाएंगे और 7 नवंबर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बुला दिया गया है। सुकमस जिले की एकमात्र विधानसभा सीट कोंटा, जहां 233 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां महिला कमांडो भी सुरक्षा में तैनात रहेगी। वहीं 71 मतदान केंद्र में सीसीटीवी लगाई गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]