BREAKING NEWS : मधुमक्खियाें के हमले में दो बच्चों सहित चार लोग घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

खरगोन। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर टांडाबरूड़ क्षेत्र के सिनखेड़ी स्थित एक खेत मे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मधुमक्खियों ने खेत मे काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के दो नवजात बच्‍चे और दो महिलाएं घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचाररत द्वारकीबाई ने बताया वे लोग शनिवार को शाम 4 बजे अपने खेत में कपास की सोटिया (काठी) उखाड़ रहे थे।

पेड़ से मधुमखियां उड़ने लगीं

द्वारकीबाई के अनुसार इसी दौरान खेत के पास लगे पेड़ से मधुमखियां उड़ने लगीं। छत्ते के रूप में किए हमले के चलते संभल नहीं पाए। मधुमखियों के हमले से बहू राधिका, अमन, रवींद्र व अनंत घायल हो गए। डाक्टरों के मुताबिक एक बच्चे की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में भर्ती किया है।