Vedant Samachar

जांजगीर : KSK पॉवर प्लांट में काम करने वाले माली की हार्टअटैक से मौत

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर चांपा, 24 फरवरी । जिले के ग्राम नरियारा में स्थित KSK पॉवर प्लांट में काम करने वाले माली शुभचंद टंडन 50 वर्ष की प्लांट के अंदर हार्टअटैक से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है घटना मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार, ग्राम नरियारा का रहने वाला शुभ चंद टंडन जोकि KSK पॉवर प्लांट में माली का काम करता था। वह रोजाना की तरह काम करने के लिए गया हुआ था। पॉवर प्लांट के अंदर पेड़ो पर पानी डाल रहा था तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसे देख उसके अन्य साथियों ने प्लांट प्रबंधक को सूचना दी और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे हुए थे।

माली शुभचंद टंडन को डॉक्टरों ने जांच किया तो उसे मृत घोषित किया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है। शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

Share This Article