KORBA पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लाख रुपये नगदी रक़म की गई जप्त

CG विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों, करोड़ों नगदी रुपयों सहित जेवरात और साड़ियां पकड़कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनायी हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने 3 लाख से कैश के साथ एक युवक को पकड़ा है. 

कोरबा जिले के थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में आज दिनांक – 02.11.23 को दीपका स्टॉफ ,वाहन चेकिंग हेतु बुधवारी बाज़ार ऊर्जानगर के लिये रवाना हुए थे कि बुधवारी बाज़ार के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर सायकल CG-12AH-9599 से आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम विनीत थापर पिता हरप्रकाश थापर उम्र 50 वर्ष, साकिन- परममित्रनगर बतारी थाना -दीपका ज़िला – कोरबा का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर 3,00000/- (तीन लाख रुपये) नगदी रक़म मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया। जिससे उक्त रक़म संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]