राज्य स्थापना दिवस पर दीप जलाकर दिए मतदाता जागरूकता का संदेश

बलौदाबाजार,02 नवंबर । लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के मार्गदर्शन में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों द्वारा दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिए। साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिए। इसके अतिरिक्त आकर्षक रंगोली का भी निर्माण किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्टस मैदान में किया गया था। 

उक्त कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, लेखाधिकारी धिडोडे , बलौदाबाजार जनपद पंचायत सीईओ  बी एस मंडावी, एपीओ के के साहू, मुरली यदु, शैलेंद्र भार्गव, अनीस चंद्राकर, रश्मि वर्मा, इंद्र देव वर्मा,  स्टेनो श्रेया तिवारी, दिनेश, नेहा, विजेंद्र, योगेश अजगल्ले, सलीम खान, महेंद्र चौहान सहित जिला पंचायत एवं् जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रैली का भी किया गया आयोजन : 

स्वीप के नोडल अधिकारी नम्रता जैन के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में स्कूली बच्चे सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। उक्त रैली गार्डन चौक से प्रारंभ कर अम्बेडकर चौक तक किया गया। अम्बेडकर चौक पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों ने निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]