CG News :फ्लैग मार्च कर सुरक्षा बलों ने लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने प्रेरित किया

मोहला,02 नवंबर । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस और 442 वीं एवं 443वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। थाना मानपुर, खडग़ांव, मोहला, अंतर्गत अस्थाई केम्प- बसेली, टोहे, करकेली, मानपुर, कोसमी, शेरपार, कुम्हाली में थाना/केम्प प्रभारियों की नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु मतदान के महत्व के बारे में बतलाया गया। जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार आसपास के क्षेत्र में किया जा रहा है, एरिया डोमिनेशन, सर्चिंग किया जा रहा हैं।



विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण को मतदान दिवस 7 के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण  चुनाव सम्पन्न कराने क्षेत्र के लोगों को मताधिकार के उपयोग और मतदान के महत्व बताने व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जिला पुलिस बल एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में निर्भिक होकर मतदान करने लोगों को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में दिनांक 1 नवंबर को थाना मानपुर, खडग़ांव, मोहला, अंतर्गत अस्थाई कैम्प – बसेली, टोहे, करकेली, मानपुर, कोसमी, शेरपार, कुम्हली में बीएसएफ की  442 वीं एवं 443 वीं वाहिनी के कम्पनी द्वारा केम्प प्रभारियों के नेतृत्व में शाम 4 बजे से फ्लैगमार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रोत्साहित करने, मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए सुरक्षा बलों चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया गया। जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय पैरा मिलिट्री बल के द्वारा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार आसपास के क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, सर्चिंग, कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स किया जा रहा है। इसी प्रकार बीएसएफ की कम्पनी ने अस्थाई केम्प के आसपास फ्लैग मार्च किया। शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मताधिकार के महत्व को  बताकर निर्भिक होकर स्वतंत्र मतदान करने आव्हान किया गया। नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार सर्च और पेट्रोलिंग किया जा रहा है।