JEE Main 2024 Syllabus : जारी हुआ जेईई मेंस का सिलेबस, इस लिंक से करें डाउनलोड, 24 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

JEE Main 2024 Syllabus: जेईई मेंस परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके तहत, ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स 30 नवंबर, 2023 तक पहले सत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी करने और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ ही एग्जाम के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। एनटीए ने बीटेक/ बीई परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in पर उपलब्ध कराया है। इसके तहत, स्टूडेंट्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के लिए पाठ्यक्रम को जाकर पोर्टल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही चाहें तो कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में होगी

जेईई मेंस पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में होनी है। इसके तहत, 24 जनवरी से यह एग्जाम शुरू हो जाएगा, जो कि 1 फरवरी, 2023 के मध्य तक चलेगा। परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट की सटीक जानकारी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए यह आंसर-की और रिस्पॉस शीट जारी होने की डेट फिलहाल तय नहीं है। लेकिन नतीजों का एलान 12 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

जेईई मेंस फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब सत्र 1 पंजीकरण लिंक खोलें। अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करें। आवश्यक जानकारी दर्ज करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और भुगतान करें।अपना फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज को सहेज कर रख लें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]