छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी आज तक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के गांव तक नहीं पहुंच पाई है पक्की सड़क, स्वास्थ & शिक्षा

कोरबा, 1 नवम्बर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर द्वारा लगातार जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जनसंपर्क के दौरान ग्राम नेवसा,हरदी बाजार ,बाकी मोंगरा, की चकाबुडा, देवगांव ,कुचेना, धनराश ,आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया जहां लोगों का आक्रोश वर्तमान विधायक के खिलाफ देखने को मिला मतदाताओं ने वर्तमान विधायक को आज तक का सबसे कोडिहा कोंदा भैरा विधायक करार दिया है ,जिसके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है I

खनिज संसाधन से भरपूर विधानसभा होने के बावजूद भू विष्ठापितो की समस्या तो विकराल रूप ले ही चुकी है साथ ही खदान से दूर स्थित ग्रामीण अंचल में भी विधायक के द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य सेवाएं, सड़कों को नजरअंदाज कर दिया गया है बड़े ही शर्म की बात है कि विधायक निवास से 5 किलो मीटर के दूरी में स्थित ग्राम नेवसा के सभी मोहल्ला में रोड की सुविधा नहीं होने से ग्रामीण , गर्भवती महिलाओं के प्रसव पीड़ा होने पर खाट से पकडंडी को पार कराना पड़ता है I

आपको बताते चालू कि ग्राम नेवसा वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद पटेल का भी ये जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 है I क्षेत्र के जनता के अनुसार दोनो ही जनप्रतिनिधि कोंदा भैरा एवम कोडिया हैं दोनो ही 5 वर्ष तक घर मे सो रहे थे I इस बार क्षेत्र की जनता ख़ास कर यूवाओ को समझना पड़ेगा जात पात, समाज एवम पार्टी से ऊपर उठ कर जनप्रतिनिधि को चुने,तभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो पाएगा I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]