बालोद की तीनों विधानसभा के 36 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत

बालोद,31 अक्टूबर  सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। संयुक्त जिला कार्यालय में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्षों में किए गए संवीक्षा के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 36 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत किया गया।

इसके साथ ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किया गया। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 बालोद के लिए कुल 16, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए कुल 05 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 बालोद के लिए कुल 04, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए कुल 01 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए कुल 04 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को अस्वीकृत किया गया है। इस दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]