CG News :मुख्यालय बिलासपुर में वाकेथॉन का आयोजन

बिलासपुर,31 अक्टूबर । सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत आज मुख्यालय बिलासपुर में वाकेथॉन का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य अतिथ्य, एस.एन. जाट, हेड ऑफ ब्रांच, एंटी करप्शन ब्यूरो, सीबीआई, निदेशक(वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन व योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी के विशिष्ट आतिथ्य, महाप्रबंधक (सतर्कता) प्रकाशचन्द्र, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, डीएव्ही पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविंद्र भवन तक पद यात्रा की गयी।


रविंद्र भवन में समापन समारोह में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन जटायु के तहत हमें भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठानी होगी व भ्रष्ट आचरण का विरोध करना होगा। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की टीम एवं हसदेव क्षेत्र की टीम द्वारा पीआईडीपीआई (PIDPI) पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा उपस्थितियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्रीय एकता एवं मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया।