CG News :फसल अमृत के हर पहलू पर रिसर्च करेगी कृषि विवि

रायपुर,31 अक्टूबर । मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अ​खिल जैन (पदम डाकलिया) ने सोमवार को इंदिरा गांधी कृ​षि विवि के कुलपति गिरीश चंदेल से मुलाकात की। इस दौरान गोशाला की ओर से बनाए गए फसल अमृत पर वि​वि की ओर से किए जा रहे रिसर्च की जानकारी दी।

अ​खिल जैन ने बताया, कुलपति ने फसल अमृत के हर पहलू पर रिसर्च का आश्वासन दिया। साथ ही खैरागढ़ स्थित मनोहर गोशाला में कामधेनु गोमाता सौम्या के दर्शन की इच्छा जाहिर की। इस दौरान फसल अमृत के रिसर्च डायरेक्टर विवेक त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]