महिला निरीक्षक को घूस लेते ACB की टीम ने पकड़ा:रायगढ़ में पेट्रोल पंप संचालक से मांगे थे 18 हजार रूपए, शिकायत के बाद एसीबी की कार्रवाई

रायगढ़ ,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) :छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नाप तौल विभाग में दबिश दी। जहां महिला निरीक्षक को 8 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राईव में नाप तौल विभाग का कार्यालय है। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ महिला निरीक्षक को घूस लेते हुए ACB की टीम ने पकड़ा है। रायगढ़ में संचालित पेट्रोल पंप के संचालक से किसी काम के लिए 18 हजार रूपए की डिमांड की गई थी।

ये भी पढ़ें : बंगाली सिनेमा के 25 वर्षों का सफर : नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की विरासत और भविष्य की झलक

जिसमें पेट्रोल पंप संचालक ने 10 हजार रूपए पहले दे दिए थे और 8 हजार रूपए आज देना था। इससे पहले पेट्रोल पंप संचालक ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी।

आगे की कार्रवाई जारी

ऐसे में आज ACB की टीम ने नाप तौल विभाग में दबिश दी और महिला निरीक्षक को 8 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला निरीक्षक का नाम ओलिभा किस्पोट्टा बताया जा रहा है।

हांलाकि इस मामले में अभी अधिकारिक रूप से कोई कुछ नहीं बता रहा और एसीबी की टीम के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के बाद मामले का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।