अवैध शराब की बिक्री पर रामपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही, एक आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कोरबा 17 मई (वेदांत समाचार) जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी कम में रामपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरवा कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन मे दिनांक 16.05.2021 को आरोपी रविन्द्र दीप कुर्रे पिता ताराचंद कुरे उम्र 22 वर्ष साकिन एस ई 400 सीएसईबी कालोनी चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा द्वारा संचालित गोल्डी ढाबा में आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 414/2021 धारा 34 (1) (क) आब. अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचा में लिया गया तथा दिनांक 16.05.2021 को आरोपी लवकेश साहू पिता स्व. राम खिलावन साहू उम्र 27 साल साकिन गौरी शंकर मंदिर बुधवारी चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा से 04 लीटर हाथ भट्ठी की बनी महुआ शराब व परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा कमांक CG 12 AQ 8244 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415/2021 धारा 34 (1) (क) आब. अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचा में लिया गया।

इसी कम में आज दिनांक 17.05. 2021 को आरोपी हर प्रसाद नायक पिता सरजूराम नायक उम्र 25 साल साकिन शांति विहार
खरमोरा चौकी रामपुर थाना कोतवाली के कब्जे से 07 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 417/2021 धारा 34 (2) आब. अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर
भेजा गया है। भविष्य में भी रामपुर पुलिस द्वारा अवैध कार्यों पर कार्यवाही जारी रहेगी।


उक्त प्रकरण के त्वरित निराकरण मे उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रआर 144 रंजन देवांगन, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. प्रदीप राठौर, आर. कृष्णा पटेल, आर. शैलेन्द्र सिदार, आर. प्रशांत बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।