जनरल राजीव रंजन ने कुनकुरी व पत्थलगांव के नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

जशपुरनगर,30 अक्टूबर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस राजीव रंजन ने आज कलेक्टोरेट स्थिति विधान सभा क्रमांक-13 कुनकुरी व विधान सभा क्रमांक-14 पत्थलगांव नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और नाम निर्देशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नॉमिनेशन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ अमले को सावधानी बरतने तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर, कुनकुरी व पत्थलगांव प्रत्येक विधानसभा वार कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। जिसकी आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, नाम निर्देशन की प्रक्रिया व ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर व कुनकुरी एसडीएम श्यामा पटेल, रिटर्निंग ऑफिसर एवं पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]