18 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

लखनऊ । भारत और इंग्लैंड की टीमें विश्व कप के 29वें मैच में आमने-सामने हुईं। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 101 गेंद की पारी में 87 रन बनाए। इस दौरान हिटमैन ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए। रोहित ने 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन, 257 वनडे में 10510 रन और 148 टी20 में 3853 रन बनाए हैं। इस तरह हिटमैन के 457 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 18040 रन हो गए हैं। वह 18 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उनके 664 मैचों में 34357 रन हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 513 मैचों में 26121 रन बनाए हैं। मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के 509 मैचों में 24208 और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 424 मैचों में 18575 रन हैं।

रोहित शर्मा टॉप-5 में शामिल

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। उनके छह मैचों में 398 रन हो गए हैं। रोहित ने 66.33 की औसत और 119.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए। अगर वह सैकड़ा लगा देते तो उनके विश्व कप इतिहास में आठ शतक हो जाते। वह अभी सबसे ज्यादा सात शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।