बांग्लादेश को शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 87 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार पर निराशा व्यक्त की और चिंता जाहिर की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम का यह लचर प्रदर्शन था।
शाकिब अल हसन ने क्या कहा
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का सबसे खराब प्रदर्शन, आप ऐसा कह सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं। मेरे पास कोई जवाब नहीं कि हमने इस तरह क्यों खेला। हमारी फील्डिंग खराब थी। हमने गेंदबाजी अच्छी की। हमने टूर्नामेंट में जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे खुश नहीं हैं। यह हमारी चिंता का बड़ा विषय है।
आज एक और दिन था जब हमने डच टीम को दो अंक दिए। अपनी गलतियों के कारण। यह हार पचा पाना मुश्किल है। ऐसी चीजें क्रिकेट में होती हैं। बल्लेबाजी ईकाई में अगर आप मुझसे छह मैच का सार निकालने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि बेहद खराब प्रदर्शन रहा। महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम के अलावा हमारे किसी बल्लेबाज ने प्रदर्शन नहीं किया।
बांग्लादेश का सफर समाप्त
नीदरलैंड्स के हाथों शर्मनाक शिकस्त सहने के साथ ही बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो गया है। यह बांग्लादेश की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार रही। वो छह मैचों में पांच शिकस्त के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम शेष टूर्नामेंट में अन्य टीमों का खेल बिगाड़ने में सफल हो पाती है या नहीं।
[metaslider id="347522"]