IND vs ENG Live Streaming: फ्री में भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप मैच कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं जबकि इंग्‍लैंड टूर्नामेंट में संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। उसने पांचों मैच जीते। वहीं, इंग्‍लैंड ने पांच मैच खेले, जिसमें से चार गंवाए। भारत प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। इंग्‍लैंड 10वें यानी आखिरी स्‍थान पर है।

इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल में अपनी उम्‍मीदें जीवित रखनी है तो उसे हर हाल में आज जीत दर्ज करनी होगी। इंग्‍लैंड अपनी दमदार वापसी के लिए जाना भी जाता है। भारत को ऐसे में चौकन्‍ना रहना होगा। भारत के पास भी सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने व इंग्‍लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने का सुनहरा मौका होगा। ऐसे में यह मैच बेहद कांटेदार होने की उम्‍मीद की जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच कब खेला जाएगा? (IND vs ENG Odi World Cup)

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच रविवार को खेला जाएगा।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच कहां खेला जाएगा? (IND vs ENG Odi World Cup 2023)

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा? (IND vs ENG Odi World Cup IST)

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप का मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।