बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी: बालको में रामलीला मैदान में रावण दहन हुआ, VIDEO

कारण यादव ,बालको नगर :बालको नगर के रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन हो गया है. कार्यक्रम में बालको के अधिकारी गेस्ट रूप में पहुंचे थे. इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है.

बालको में बड़े उत्साह के साथ 9 दिन तक रामलीला भी चला जिसमें राम लक्ष्मण और विभिन्न कलाकारों ने अपने कल का प्रदर्शन किया जिसे देखने के लिए बालको नगर के वीडियो का तो बड़ी संख्या में भीड़ रहती थी मगर आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में रामलीला देखने पहुंचते थे वर्षों से बालकों में रामलीला का आयोजन भारत अल्युमिनियम कंपनी बालकों के द्वारा किया जा रहा है।

फोटो अशोक शर्मा बालको

पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था लेकिन इस साल पुणे रामलीला का आयोजन किया गया जिससे बालको नगर में काफी उत्साह और हर्षो उल्लास का माहौल बना रहा 9 दिन, सेक्टर 3 में मां दुर्गा की भव्य पंडाल बना हुआ था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

बालको नगर में डांडिया में लोगों का हम देखा गया इन नौ दिनों में सेक्टर 3 में बड़ी संख्या में युवक की होती रास गरबा डांस करते नजर आए।