आज 17 अभ्यर्थियों ने लिया गया नाम निर्देशन पत्र एवं 2 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

अब तक कुल 31 अभ्यर्थियों ने लिया गया नाम निर्देशन पत्र एवं 02 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2023 I विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए – आज 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं 02 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। अब तक कुल 31 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं 02 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 – अकलतरा के लिए 03, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 – जांजगीर-चांपा के लिए 10 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 – पामगढ़ के लिए 04 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से सुनिल कुमार किरण, राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती सत्यलता मिरी, जांजगीर-चांपा विधासभा क्षेत्र क्रमांक 34 से ब्यास नारायण कश्यप, बसंत साहू, कीर्तन लाल पटेल, रविन्द्र द्विवेदी, राधेश्याम सूर्यवंशी, तोपकुमार बंजारे, भोला राम मनहर, सनत कुमार कश्यप, रामेश्वर सूर्यवंशी, बलराम सूर्यवंशी, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 स दिनेश कुमार बंजारे, श्रीमती आशा ब्रम्हे, सुभाष महिलांगे और श्रीमती इन्दू बंजारे ने नाम निर्देशन पत्र लिया।

आज अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से 01, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 – जांजगीर-चांपा से निरंक एवं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से 01 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 – अकलतरा से विनोद शर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 – पामगढ़ के लिए श्रीमती शेषराज हरवंश ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।