IND vs NZ: Mohammed Shami ने वर्ल्‍ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन का खोला राज, इस जगह पिच बनाकर की थी स्‍पेशल तैयारी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने रविवार को वर्ल्‍ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला और छा गए। शमी ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। भारत ने न्‍यूजीलैंड को 12 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। भारत ने आईसीसी इवेंट्स में 20 साल में पहली बार कीवी टीम को मात दी। शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी ने बताया कि प्‍लेइंग 11 में आते ही अपना धमाल मचाने में कैसे कामयाब हुए।

ऐसे मिला शमी को मौका

भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए। चोटिल हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्‍मद शमी को शामिल किया गया। शमी को फर्स्‍ट चेंज बॉलर के रूप में लगाया गया। अपने स्‍पेल की पहली ही गेंद पर शमी ने विल यंग को बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद शमी का कहर पूरी पारी के दौरान देखने को मिला। उन्‍होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनाए।

वर्ल्‍ड कप के लिए विशेष तैयारी

शमी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के लिए कैसे अपनी तैयारी को स्‍पेशल बनाया। शमी ने कहा कि अपने फार्महाउस पर एक पिच तैयार की, जिस पर अभ्‍यास करने से उन्‍हें बेहद मदद मिली। यही वजह रही कि उनकी लाइन लेंथ सटीक रही और वो मौका मिलते ही सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।

मैंने अपने फार्महाउस पर मेरे और छोटे भाई के लिए पिच तैयार कराई थी। यह लॉकडाउन से पहले ही करा ली थी। पता था कि कहीं निकलना मुश्‍किल होगा। घर जाकर खिलाड़ी थोड़ा रिलेक्‍स हो जाते हैं। मगर मैं अपने फार्महाउस पर ज्‍यादा गेंदबाजी पर ध्‍यान दे पाया। मैंने उस पर कड़ी मेहनत की और अपनी लाइन व लेंथ पर खूब अच्‍छी तरह ध्‍यान दिया। यही वजह रही कि अच्‍छी लाइन लेंथ का फायदा मिला और मुझे विकेट मिले।

शमी ने कैसे बेजान पिच पर भरा दम

भारतीय तेज गेंदबाज ने साथ ही बताया कि धर्मशाला की पिच पर सहायता नहीं मिलने के बावजूद कैसे सफलता हासिल की। उन्‍होंने कहा, ”मैंने अपना पूरा ध्‍यान लाइन और लेंथ पर लगा रखा था। इस तरह की पिच पर यही सबसे कारगर साबित होता है। मैंने अपना टप्‍पा पकड़कर रखा और उसका मुझे खूब फायदा मिला। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।”

भारत बना नंबर-१

बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को न्‍यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 स्‍थान हासिल किया। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं जीत रही। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने के काफी करीब भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के पास अब एक अच्‍छा ब्रेक है और उसे अपना अगला मुकाबला अगले रविवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]