बेमेतरा,23 अक्टूबर । विधानसभा क्षेत्र कमांक 68 साजा अंतर्गत ग्राम वार्ड नंबर 10 कातलबोड़ तहसील थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा में सुरेश पटेल सेमरिया द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में राजनीतिक प्रचार प्रसार धार्मिक कार्यक्रम में बिना अनुमति के म्यूजिक सिस्टम के संचालन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जायजा लिया गया एवं जब्ती कार्यवाही की गई।
सुरेश पटेल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। अतः आदर्श आचार संहिता समाप्ति तक ध्वनि विस्तारक यंत्र को जप्त किये जाने हेतु अनुशंसा सहित नियमानुसार कार्यवाही की गयी । विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कारण ज़िले में आदर्श आचार संहिता लागू है। सभाओं एवं जुलुसों के आयोजन के दौरान तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना चाहिए।
[metaslider id="347522"]