BILASPUR पुलिस द्वारा 47 नग छोटे-बड़े कार्टुन में भरे फटाके किए गए जप्त

बिलासपुर, 22 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (ips) के द्वारा जिले में विधान सभा चुनाव हेतु चेक पोस्ट लगाकर अवैध कार्यो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी हिर्री हरिश टांडेकर के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में हिर्री पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान भोजपुरी टोल प्लाजा के पास वाहन कमाक सी.जी. 06 जी.एक्स. 5676 को रुकवाकर चेक करने पर चालक अजय निषाद पिता अघनू निषाद उम्र 22 साल साकिन तुलसी थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाठापारा छ.ग. के कब्जे से 01. 47 नग छोटे बड़े कार्टुन में भरा विभिन्न प्रकार छोटे बड़े फटाके कीमती करीबन 01 लाख रुपये 02 परिवहन मे प्रयुक्त वाहन अशोक लियलेण्ड बडा दोस्त क्रमाक सी.जी.06 जी.एक्स. 5676 कीमती करीबन 04 लाख रुपये का गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी चालक अजय निषाद के विरुद्ध धारा 286 भादवि 9बी. (1)(ए)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के वैधानिक. कार्यवाही किया गयाl. उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरी हेमंत सिंह, आरक्षक छोटेलाल पटेल, उपेंद्र सिंह, रजनीकांत ओगरे का विशेष योगदान रहा ।

जप्ती शराब 01. 47 नग छोटे बड़े कार्टुन में भरा विभिन्न प्रकार छोटे बड़े फटाके कीमती करीबन 01 लाख रुपये। 02. परिवहन में प्रयुक्त वाहन अशोक लियलेण्ड बडा दोस्त क्रमाक सी.जी.06 जी.एक्स. 5676 कीमती करीबन 04 लाख रुपये।