अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई सम्पन्न



रायपुर सेन्ट्रल क्षेत्र ने कोरबा पूर्व को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वरिष्ठ खिलाडी अशोक महेन्द्रु एवं पी.वी.रमन को लाइफटाइम एचिव्हमेंट से किया सम्मानित। छ.रा.वि.उ.कं.मर्यादित,अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन डी.एस.पी.एम.ताप विद्युत गृह छ.रा.वि.उ.कं.मर्या.कोरबा पूर्व में 18 से 20 अक्टुबर जुनियर क्लब में किया गया। प्रतियोगिता में,रायपुर सेन्ट्रल, रायपुर क्षेत्र, दुर्ग, बिलासपुर, मड़वां ,कोरबा पश्चिम, एवं कोरबा पूर्व की कुल सात टीमों ने प्रतिनिधित्व किया।


प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. हेमंत सचदेवा, मुख्य अभियंता (उत्पा.) डी.एस.पी.एम. ताप विद्युत गृह छ.रा.वि.कं.मर्या.कोरबा के मुख्य आतिथ्य, में तथा श्री पी.आर.वार्ते, सचिव (क्षे.क्री.एवं कला परिषद) की अध्यक्षता, संजीव कंसल एवं अति.मुख्य अभियंता अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, आशीष श्रीवास्तव, एल.एन. सूर्यवंशी, एवं गोवर्धन सिदार, मुख्य रसायनज्ञ के गरिमामय आतिथ्य, में जुनियर क्लब, कोरबा पूर्व में किया गया।

छ.रा.वि.उ.कं.मर्यादित, अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन विद्युत कंपनी के पुरूष वर्ग के टीम स्पर्धा का टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोरबा पूर्व एवं रायपुर क्षेत्र के टीम के बीच खेला गया। दोनो ही टीम के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में रायपुर क्षेत्र ने कोरबा पूर्व को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल करने में सफल रही। पुरूष एकल में दुर्ग क्षेत्र के खिलाड़ी रजनीश ओबेरॉय एवं पी.वी. रमन उप विजेता रहे, महिला एकल की विजेता दिव्या आम्दे, रायपुर क्षेत्र उप विजेता श्रद्धा वर्मा, रायपुर सेन्ट्रल, महिला डबल विजेता श्रद्धा वर्मा एवं उपासी धंगड़ रायपुर सेन्ट्रल उपविजेता दिव्या आम्दे एवं यशोदा रौतिया रायपुर रीजन रही। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन २ाुक्रवार को जुनियर क्लब में हुआ। पावर कंपनी के अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोमांचक रहा। शुरूआत से ही दोनो टीमें एक दूसरे के प्रति हावी रही। प्रतियोगिता में २ौन स्टीफन, (मुख्य निर्णायक) सुर्यकांत सिंह ठाकुर, सुनील २ाुक्ला एवं कमलराज सोना ने निर्णायक की भूमिका अदा की डॉ. सचदेवा, पर्यवेक्षक के रूप में पूरे मैच का अवलोकन किया।


पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत सचदेवा, ने दोनो टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि सभी क्षेत्रों से आये खिलाडियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा बिना किसी विवाद के सभी मैच सफल रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उन्होने आयोजन समिति, सिविल विभाग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग, मिडिया प्रभारी को धन्यवाद दिया। पुरे मैच की संक्षिप्त जानकारी श्री पी.आर. वार्ते सचिव ़क्षे.क्री.एवं कला परिषद द्वारा दी गई एवं आभार प्रदर्शन घनश्याम साहू द्वारा किया गया।
इस समारोह में कोरबा के दो वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक महेन्द्रु एवं पी.वी.रमन को कोरबा पूर्व के समस्त खिलाडियों के साथ के.क्री एवं कला समिति के द्वारा साल एवं श्रीफल डॉ. सचदेवा, के कर कमलों से मोमेंन्टो द्वारा लाइफटाइम एचिव्हमेंट से सम्मानित किया गया। डॉ. सचदेवा के द्वारा आई हुई सभी टीमों से 14 खिलाड़ी रजनीश ओबेराय, दुर्ग, पी.वी.रमन कोरबा पूर्व, योगेश प्रधान रायपुर सेन्ट्रल, समीर तिवारी बिलासपुर, प्रशांत बापट, रायपुर सेन्ट्रल, सागर पीपलापुरे, रायपुर सेन्ट्रल, टी.पी. सिंह कोरबा पूर्व, संजीव केसकर, बिलासपुर, महिला वर्ग में, दिव्या आम्दे, रायपुर क्षेत्र, श्रद्धा वर्मा, रायपुर सेन्ट्रल, उपासी धंगड़, मंजुला साहू, कोरबा वेस्ट, निरंजना गवेल, कोरबा पूर्व, माया चन्द्राकर, दुर्ग, को ऑल इंडिया टेबल टेनिस हेतु चयन कर २ाुभकामनाए प्रेषित की।


प्रतियोगिता का संचालन आर.पी.टंडन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के संपादन में पी.आर.वार्ते सचिव, विनोद राठौर, एस.के. डेविड, सरोज राठौर, घनश्याम साहू, चित्रेश हनोतिया, चन्द्रशेखर जायसवाल महिपाल कैवर्त एवं कोरबा पूर्व के समस्त खिलाडियों का सहयोग सराहनीय रहा।